ओलम्पिक में गोल्ड! नीरज सा है गोल्ड!! भारत को भी मिला नीरज गोल्ड!!!
जैसा की आप जानते है टोक्यो ओलंपिक, खेलों का दौर चल रहा है और भारत गोल्ड से खाता भी नही खुला पाया था । तभी हरियाणा का ये बेटा, जो की इंडियन आर्मी का जवान ने, देश की रक्षा करते होए शान बन के सामने आया नीरज चोपड़ा । जो की जेवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड मेडल पे निशाना साधा और भारत को चमचमाता गोल्ड नाम किया। जहां कई खेलो में भारत बहुत उम्मीदें लगाए बैठा था वही पानीपथ का यह लड़का जो की देश का रक्षा के लिए हथियार की तरह ही बड़ी चुनौती के साथ सामने 87.58 मीटर से देश को भाले के बल से ओलंपिक टोक्यो सीना चीर गोल्ड निकाला ।
No comments:
Post a Comment